Home समाचार Petrol Price Today: पेट्रोल अब 100 के पार, घर से निकलने के...

Petrol Price Today: पेट्रोल अब 100 के पार, घर से निकलने के पहले जानें अपने शहर के रेट्स

74
0

आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में जहां 35 पैसे की बढ़ोतरी की है, वहीं डीजल के दाम भी 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए। इससे दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों में भी आज पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर चला गया। बुधवार को दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। यहां डीजल भी 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में पहले ही पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है।देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर111.5102.78
अनूपपुर111.1100.69
रीवा110.73100.35
इंदौर108.5998.39
परभणी107.3396.65
भोपाल108.5298.3
जयपुर107.0198.65
मुंबई106.2597.09
बेंगलुरु103.5694.89
पटना102.494.99
चेन्नई101.0694.06
दिल्ली100.2189.53
कोलकाता100.2392.5
लखनऊ97.189.71
चंडीगढ़96.3789.16
रांची95.4394.48

स्रोत: IOC

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें