Home देश कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में आए...

कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में आए 43733 नए केस, रिकवरी रेट 97 फीसदी पार

87
0

देश में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार लगातार 50,000 से कम बनी हुई है। बुधवार को बीते एक दिन में कोरोना के 43,733 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में मौजूद कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या भी अब 4,59,920 ही रह गई है। यही नहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.18 पर्सेंट हो गया है। यदि देश में अब तक मिले कोरोना के कुल केसों से तुलना करें तो एक्टिव मामलों की संख्या डेढ़ फीसदी ही रह गई है। अब तक देश में 2.97 करोड़ लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं बीते एक दिन में ही 47,240 लोगों ने कोरोना को हराकर वापसी की है।

इसके साथ ही लगातार 55वें दिन कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही है। रिकवरी रेट अब 97 पर्सेंट को पार करते हुए 97.18% रह गया है। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी भी लगातार 5 फीसदी से कम बना हुआ है। फिलहाल यह 2.39 फीसदी ही है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.29% ही रह गया है। बीते 16 दिनों से लगातार यह दर 3 फीसदी से कम बनी हुई है। कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने की बड़ी वजह तेजी से हो रहे टीकाकरण और दूसरी लहर के कमजोर पड़ने को माना जा रहा है।