मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का बेटे और एक्टर हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) की तरह वह बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई कमाल तो नहीं कर सके. लेकिन डिजिटल दुनिया में वह जबरदस्त सुर्खियों में हैं. हर्षवर्धन इन दिनों ‘रे’ के लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर के किरदार को दर्शकों के खूब प्रतिक्रिया मिल रही हैं. हर्षवर्धन का कहना है कि वह कमर्शियल फिल्मों से दूरी बनाकर अपना अलग रास्ता बना रहे हैं लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों को उनसे खास दिक्कत है और उसके पीछे वजह हैं अनिल कपूर.
हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) का बेटा होने की वजह से कुछ लोग उनसे नफरत करते हैं. उन्होंने हाल ही में रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में ये बात की. हर्षवर्धन ने निजी जिंदगी के अलावा फिल्मी करियर को लेकर भी बातचीत की.
उन्होंने कहा, ‘मैंने जो रास्ता अपनाया है, उसके कारण वैकल्पिक फिल्में करना और कंफर्मिस्ट नहीं करना है. नियमित फिल्में करना और मीडिया में बहुत ज्यादा रूबरू नहीं होना और अपना काम करना है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग, जिन्होंने मेरे काम को पसंद किया है. मुझे क्या पसंद है इसके बारे में वह अधिक जानते हैं।. इसलिए मुझे उतनी नफरत नहीं मिलती है.
लेकिन मैं कितना भी अच्छा करूं, कितनी भी फिल्में करूं, जिंदगी में कुछ भी हासिल करूं. कुछ ‘लोग’ होंगे जो मुझसे नफरत करना चाहेंगे, क्योंकि मैं अनिल कपूर का बेटा हूं.’ हालांकि उन्होंने ये स्वीकार किया कि नफरत करने वालों के लिए वह कुछ नहीं कर सकते हैं.
हर्ष ने आगे कहा कि मैं इसी में अपनी शांति ढूंढ लेता हूं. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि वह अपने पापा अनिल कपूर के साथ जल्द अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आने वाले हैं.
आपको बता दें कि हर्षवर्धन कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म मिर्जया से की थी. इसके बाद वह भावेश जोशी सुपरहीरो में नजर आए. हालांकि हर्षवर्धन कपूर को अभी तक कोई वह मुकाम हासिल नहीं हुआ, जिसकी उन्हें उम्मीद है.