Home प्रदेश झारखंडः रामगढ़ में जमीन पर सो रहे मासूम भाई-बहन को सांप ने...

झारखंडः रामगढ़ में जमीन पर सो रहे मासूम भाई-बहन को सांप ने डंसा, सोते हुए हो गई मौत

168
0

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बारघुटु गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में जमीन पर सो रहे दो मासूम भाई-बहन को सांर ने डंस लिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। सुबह जब परिजन नींद से उठे तो घर में करैत सांप को देखा। इसके बाद बच्चों को उठाने की कोशिश की पर वो मृत थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मृतक बच्चों की पहचान 6 वर्षीय शांति कुमारी और 5 वर्षीय मनोहर कुमार के रूप में की गई। दोनों बच्चे प्राथमिक विद्यालय बारघुटू में 5वीं और चौथी कक्षा के छात्र थे। दोनों के पिता रोहित महतो ने बताया कि बच्चे रात में जमीन पर सो रहे थे। बरसात की वजह से एक जहरीला सांप घर में आ गया और बच्चों को डंस लिया। परिजनों ने सांप को भी मार डाला।

जमीनी विवाद में भाई की हत्या

वहीं जमुआ थाना क्षेत्र के तारा गांव में बुधवार की देर रात पैतृक जमीन को लेकर चार भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इसमें मझले भाई लालजीत साव की मौत हो गई। पिता ने मझले के नाम पर 3 एकड़ जमीन कर दी थी। इसके बाद से भाइयों में विवाद चल रहा था। इसी जमीन के एक हिस्से में धान की खेती के लिए लालजीत साव ने बीज डाला था। बाकी तीनों भाइयों ने उसे मना किया पर वो नहीं माना। इसी के बाद विवाद बढ़ा और मारपीट में भाइयों ने लालजीत साव की हत्या कर दी। पुलिस ने दो भाई, एक भतीजा और मृतक की भाभी को हिरासत में लिया है।