Home समाचार Bank Holidays: जुलाई में आगे भी बिना काम के ना हो परेशान,...

Bank Holidays: जुलाई में आगे भी बिना काम के ना हो परेशान, 14 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, देखें लिस्ट

66
0

जुलाई बरसात का माना जाता है, क्योंकि इस महीने में मानसून लगभग देशभर में दस्तक दे देता है। अगर इस बार जुलाई महीने में आपका बैंक में कोई काम है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। जुलाई महीने के अभी 21 दिन शेष हैं, लेकिन 14 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

इससे बेहतर है कि बैंक जाने से पहले आप छुट्टियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे आपको दिक्कत पैदा ना हो। देश के विभिन्न राज्यों में त्योहारों के कारण 9 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा वीकंड की 5 छुट्टियों में भी बैंक बंद रहेंगे।

RBI के अनुसार बैंकों की छुटियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है। जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है, सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बाकी राज्यों में काम यथावत जारी रहेगा।

कई राज्यों में 10-14 जुलाई तक अलग-अलग लगातार 5 दिन बैंकों में छुट्टियों के चलते ताला लटका रहेगा। 10 जुलाई को दूसरा शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 11 जुलाई को रविवार के कारण बैंक बंद है। 11-18 जुलाई को अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के कारण बैंक बंद है।

12 जुलाई को रथ-यात्रा के कारण भुवनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। 13 जुलाई- मंगलवार को भानु जयंती की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 14 जुलाई – बुधवार को Drukpa Tshechi के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

जानिए कब बंद रहेंगे बैंक

– 10 जुलाई को दूसरे शनिवार की छुट्टी।

– 11 जुलाई के रविवार की छुट्टी।

– 12 जुलाई को रथ-यात्रा त्यौहार के चलते भुवनेश्वर और इंफाल में बैंकों की छुट्टियां।

– 13 जुलाई को भानु जयंती की वजह से गंगटोक में बैंकों की छुट्टियां।

 14 जुलाई को Drukpa Tshechi को कारण गंगटोक में बैंक बंद।

– 16 जुलाई को हरेला त्यौहार के कारण देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।

– 17 जुलाई को U Tirot Sing Day/Kharchi Puja के कारण अगरतला-शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।

– 18 जुलाई को रविवार की छुट्टी।

– 19 जुलाई को Guru Rimpoches Thungakar के गंगटोक में बंद रहेंगे बैंकों की छुट्टियां

– 20 जुलाई को बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम के बैंकों की छुट्टी।

 21 जुलाई को अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, रांची में बकरीद की छुट्टी।

– 24 जुलाई को चौथे शनिवार की छुट्टी।

– 25 जुलाई को रविवार की छुट्टी।

– 31 जुलाई को केर पूजा की वजह से अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।