बेंगलुरू, एएनआइ। कर्नाटक की एक निर्दलीय सांसद ने कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार के दौरान उनका फोन टैप किए जाने का दावा किया है। सांसद सुमलता अंबरीश(Sumalatha Ambarish) ने दावा किया कि 2018-19 में कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस (JDS) की सरकार के कार्यकाल के दौरान उनका टेलीफोन टैप किया गया था। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि सीबीआई (CBI) अधिकारी उनकी जांच कर रहे थे।
कर्नाटक की सांसद ने कहा कि सीबीआई (CBI) ने बताया कि 2018-19 में फोन टैप किए गए और उसके बाद मुझसे जांच के लिए संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव के दौरान मामला चरम पर था। वहीं सीबीआई का कहना है कि यह एक मजबूत मामला है और मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा। मैं इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं। अभिनेत्री से नेता बनी अंबरीश 2019 में मांड्या से जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराकर सरप्राइज विजेता रही थीं।
फोन पर बातचीत के ऑडियो क्लिप किए गए थे जारी
कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार के कार्यकाल के दौरान सुमलता अंबरीश के टेलीफोन की कथित अवैध टैपिंग का मुद्दा पहली बार 2019 में सामने आया था। मार्च 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान, उनके शिविर में सदस्यों के फोन पर बातचीत के ऑडियो क्लिप सार्वजनिक डोमेन में जारी किए गए थे और सुमलता ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि उन्हें टेलीफोन निगरानी में रखा जा रहा है। जुलाई 2019 में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के बाहर होने के बाद एक पुलिस जांच में पाया गया कि पिछली सरकार के तहत कई लोगों के टेलीफोन अवैध रूप से टैप किए गए थे।
जांच से पता चला है कि सुमलता, जिन्होंने बड़ी बाधाओं के खिलाफ मांड्या सीट जीती थी, और उनके समर्थकों का एक समूह – अभिनेता दर्शन और यश, स्थानीय राजनीतिक नेता और उनके सहयोगी – उन लोगों में शामिल थे, जिनकी कॉल को अपराधों के लिए जांच किए जा रहे व्यक्तियों के साथ जोड़कर इंटरसेप्ट किया गया था।