Home छत्तीसगढ़ खूंटाघाट बांध में पिछले वर्ष से 18% पानी कम, जबकि 60 मिमी...

खूंटाघाट बांध में पिछले वर्ष से 18% पानी कम, जबकि 60 मिमी बारिश ज्यादा

46
0

पिछले वर्ष 27 जुलाई को खूंटाघाट बांध लबालब हुआ था। 28 दिन तक वेस्ट-वीयर के ऊपर से पानी छलकता रहा। पिछले वर्ष से 60 मिमी ज्यादा बारिश होने के बाद भी बांध 39 फीसदी खाली है। 192.32 मिलियन घन मीटर क्षमता वाले बांध में अभी 118.03 मिलियन घन मीटर पानी है।
जबकि पिछले वर्ष 12 जुलाई तक बांध के क्षेत्र में 235 मिमी बारिश हुई थी और बांध में 152.15 मिलियन घन मीटर यानी 79.11 प्रतिशत पानी था। 2020 के मुकाबले इस बार 17.74 फीसदी पानी कम है। पिछले साल बांध के एरिया में 12 से 27 जुलाई के बीच में 185 मिमी बारिश हुई थी और बांध ओवर फ्लो हुआ था। सिंचाई विभाग के एक्सपर्ट बता रहे हैं कि इतिहास का पहला मौका था