Home प्रदेश मसूरी: पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच 3 लोग मिले कोरोना संक्रमित,...

मसूरी: पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच 3 लोग मिले कोरोना संक्रमित, मरीजों के संपर्क में आए 17 लोग

75
0

कोरोना वायरस संकट के बीच बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों पर छुट्टियां बिताने पहुंच रहे हैं। पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ से कोविड संक्रमण का खतरा भी बढ़जा जा रहा है। इस बीच उत्तराखंड के मसूरी में सरकार द्वारा प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद तीन लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप राणा के मुताबिक, तीनों छावनी बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले सिंगल परिवार के हैं और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।

नोडल अधिकारी ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 17 अन्य लोगों का भी आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट एक-दो दिन में सामने आएगी। गौरतलब है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण मसूरी और नैनीताल चर्चा में रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई कई तस्वीरों और वीडियो में मसूरी और नैनीताल की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दी है। कई पर्यटक कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक ब्रीफिंग में हिल स्टेशनों पर भीड़ की तस्वीरें भी दिखाईं, इन इलाकों में पर्यटकों को लापरवाही के खिलाफ चेतावनी दी गई है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान लोगों के पर्यटन स्थलों की ओर जाने पर चिंता व्यक्त की। सरकार ने उन क्षेत्रों की पहचान की है जहां संक्रमण फैलने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। भीड़ को कम करने के उत्तराखंड सरकार के प्रयासों के तहत, मसूरी और नैनीताल की ओर जाने वाले लगभग 8,000 पर्यटक वाहनों को वीकेंड पर वापस भेज दिया गया।