Home राजनीति पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे सिद्धू, कैप्टन बने रहेंगे CM, हरीश रावत...

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे सिद्धू, कैप्टन बने रहेंगे CM, हरीश रावत ने बताया सुलह का फॉर्मूला

118
0

पंजाब में कांग्रेस पार्टी के बीच चल रही कलह (Punjab congress crisis) पर हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि आपसी मतभेद खत्म करने का फॉर्मूला ढूंढ लिया गया है. इसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा.

इसके साथ-साथ दो वक्रिंग प्रेसिडेंट भी बनाए जाएंगे. ये हिंदू और दलित समुदाय के होंगे. इसको लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द हो जाएगी.

बता दें कि पंजाब इकाई की कलह पर कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को मीटिंग की थी. इसमें समाधान निकालने की संभावना जता दी गई थी. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के मुद्दे पर चर्चा की थी.

हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही कलह के जल्द खत्म होने का संकेत देते हुए पहले कहा भी था कि अगले तीन-चार दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी.