Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़े का खुलासा, CMHO के फर्जी लेटर हेड पर...

स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़े का खुलासा, CMHO के फर्जी लेटर हेड पर दे दी गई नौकरी

95
0

नियुक्ति का आदेश सीएमएचओ आरके सिंह के लेटर हेड के माध्यम से जारी किया गया है. कांता कुडियाम को रूरल हेल्थ कॉर्डिनेटर (मितानीन) के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था.

स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़े का खुलासा, CMHO के फर्जी लेटर हेड पर दे दी गई नौकरी

बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. दरअसल आरोप लग रहे हैं कि सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) के फर्जी लेटर हेड से नौकरी की नियुक्ति का पत्र जारी किया गया है. इसके एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत भी ली गई है. फिलहाल इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है. 

क्या है मामला
दरअसल कांता कुडियाम नामक व्यक्ति की नियुक्ति का आदेश सीएमएचओ आरके सिंह के लेटर हेड के माध्यम से जारी किया गया है. कांता कुडियाम को रूरल हेल्थ कॉर्डिनेटर (मितानीन) के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था. हालांकि इस नियुक्ति पत्र में पूरी बातें अंग्रेजी में लिखी हुई हैं लेकिन नियुक्तिकर्ता के पदनाम ‘जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीजापुर छत्तीसगढ़’ हिदी में लिखा गया है, जो आमतौर पर नहीं होता है. पत्र में 29 जुलाई 2021 को नौकरी ज्वाइन करने की बात लिखी है.

बैंक खाते में मंगवाए 20 हजार
खबर के अनुसार, नौकरी देने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत भी मांगी गई है. यह रकम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के खाते में ट्रांसफर कराई गई है. खाताधारक का नाम पवन एच बताया जा रहा है. वहीं सीएमएचओ ने इस पूरे मामले को फर्जी बताया है और लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की धांधली का शिकार ना हो. बता दें कि सीएमएचओ करीब एक माह पहले ही बीजापुर में पदस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस में शिकायत की है लेकिन जब उनसे शिकायत की प्रति मांगी गई तो वह शिकायत की प्रति नहीं दिखा पाए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी.