Home देश PM Modi ने की Coronavirus से बने हालात की समीक्षा, कहा- अपनाएं...

PM Modi ने की Coronavirus से बने हालात की समीक्षा, कहा- अपनाएं टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट फॉर्मूला

87
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में कोरोना (Coronavirus) के कारण बने हालात की आज (शुक्रवार को) समीक्षा की. 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी (PM Modi) ने बैठक की. इस मीटिंग में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, केरल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शामिल हुए. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई थी.

राज्यों के लिए जारी हुआ 23 हजार करोड़ का फंड

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने राज्यों को कोरोना संकट से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये का फंड दिया है. राज्यों को इस पैकेज का इस्तेमाल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में करना चाहिए. ग्रामीण इलाकों पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने सीएम को दी ये अहम सलाह

उन्होंने कहा कि इस वक्त 80 फीसदी कोरोना के नए मामले इन्हीं 6 राज्यों से सामने आ रहे हैं. ऐसे में टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट का फॉर्मूला अपनाने की जरूरत है.

वैक्सीन के स्टॉक को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा

जान लें कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर-पूर्व के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वैक्सीन (Vaccine) के स्टॉक को लेकर चर्चा की थी. भारत अभी भी कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) को झेल रहा है. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने माइक्रो लेवल पर काम करने का मंत्र दिया था.

पीएम मोदी ने कहा था कि कौन सा तरीका आपके राज्य में, शहर में बेहतर काम कर सकता है, इस पर ध्यान देने और अपनाने की जरूरत है. हर जगह के हालात और जरूरतें अलग-अलग हैं.

उन्होंने उत्तर-पूर्व के राज्यों में कोरोना की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री समेत कई तरह के बिजनेस को हुए घाटे के बारे में भी चिंता जताई थी. पीएम मोदी ने कोरोना से जंग जीतने का भरोसा भी दिलाया था.

धीमी हुई कोरोना की रफ्तार

बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए 38,949 मामले सामने आए, वहीं 542 संक्रमितों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई. इस दौरान 40,026 लोग कोरोना से रिकवर हुए.