Home देश देश में पिछले 24 घंटों में 38079 नए मामले, 560 मरीजों ने...

देश में पिछले 24 घंटों में 38079 नए मामले, 560 मरीजों ने गंवाई जान

61
0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आए हैं. अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,64,908 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 560 नई मौतों के बाद संक्रमण से होने वाली कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई है.

वहीं 43,916 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,02,27,792 हुई. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,24,025 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के एक्टिव मामले कुल मामलों के 1.36% हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.91% और रिकवरी रेट 97.31% है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,12,557 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,12,557 हुआ.