Home छत्तीसगढ़ Corona Third Wave:

Corona Third Wave:

89
0

Corona Third Wave: विशेषज्ञों के मुताबिक सितंबर-अक्टूबर तक तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।

रायपुर/ Corona Third Wave: केंद्र सरकार ने कोरोना के तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य में भी विशेषज्ञों ने सितंबर तक तीसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच कहा है कि सावधानी और सख्ती नहीं बरती गई, तो संक्रमण का फैलाव बड़ा रूप ले लेगा और तीसरी लहर पहले ही आ जाएगी। बता दें कि प्रदेश में सुकमा, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, जशपुर, दंतेवाड़ा, रायपुर समेत अन्य जिलों में सर्वाधिक कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।इन जिलों में मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार के अलर्ट के बीच राज्य में कोरोना जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में कोरोना जांच की को 50 हजार प्रतिदिन करने को कहा गया है। इसमें 10 हजार सिर्फ आरटीपीसीआर जांच के लिए लक्ष्य रखा गया है।

राज्य में पिछले सात दिनों की स्थिति

10 – 31,481 – 359
11 – 22,479 -188
12 – 36,056 -297
13 – 39,831 -295
14 – 38,731 -252
15 – 40,836 – 333
16 – 43,562 – 312

इन पांच जिलों में एक्टिव केस

सुकमा – 391
जांजगीर चांपा – 326
बीजापुर – 301
बस्तर – 253
रायपुर – 229

संभाग – केस

बस्तर – 1351
बिलासपुर – 863
सरगुजा – 718
रायपुर – 656
दुर्ग – 362