Home प्रदेश पुलिस बल में तत्काल भर्ती होने की मांग कर रहे लोगों पर...

पुलिस बल में तत्काल भर्ती होने की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज, 30 हिरासत में

78
0

कोलकाता – पुलिस बल में तत्काल भर्ती करने की मांग को लेकर दक्षिणी कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित पश्चिम बंगाल पुलिस के मुख्यालय भबानी भवन के बाहर धरना दे रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है, क्योंकि प्रदर्शन की वजह से बेल्वडेयर रोड अवरुद्ध हो रहा था जिससे यातायात प्रभावित हुआ था।

उपायुक्त (दक्षिण) आकाश मघारिया सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को उनकी मांगों पर गौर करने और मामले को संबंधित अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पांच प्रतिनिधि भबानी भवन के अंदर गए जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘वे पुलिस से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे जो हम नहीं दे सकते हैं। हमने उनसे प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने। इसलिए, हमें सड़क के इस हिस्से को खाली करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।’

खगड़पुर से आए अतनू पाल ने कहा, ‘ हम जानते हैं कि पुलिस में कई नौकरियां हैं। हम चाहते हैं कि हमें बल में तत्काल भर्ती किया जाए। हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि वे इस मामले को देखें।