देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का अब भी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,015 मामले सामने आय है और 3,998 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,16,337 हो गयी है और मौत का आंकड़ा 4,18,480 हो गया है देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,07,170 है। कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.27 प्रतिशत है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.36 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 36,977 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है,जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,90,687 हो गयी है आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 41,54,72,455 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 34,25,446 से लोग शामिल हैं जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में कल कोरोना वायरस के लिए 18,52,140 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक तक कुल 44,91,93,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।