Home राजनीति पंजाबः तनातनी खत्म करने की कोशिश, सिद्धू गुट ने कैप्टन से मुलाकात...

पंजाबः तनातनी खत्म करने की कोशिश, सिद्धू गुट ने कैप्टन से मुलाकात का समय मांगा

103
0

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी दोनों खेमों में तनातनी देखी जा रही है खबर है कि सिद्धू की ओर से तनाव को खत्म करने की कोशिश शुरू कर दी गई है पार्टी के 4 में से एक वर्किंग प्रेसिडेंट ने कैप्टन से मुलाकात का समय भी मांगा है|

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह से तल्खी को खत्म करना चाहते हैं नाराज चल रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मनाने की कोशिश नवजोत सिंह सिद्धू खेमे की तरफ से शुरू भी कर दी गई है|

सिद्धू के साथ पंजाब में पार्टी की ओर से वर्किंग प्रेसिडेंट नियुक्त किए गए विधायक कुलजीत नागरा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए सीएम ऑफिस से अपॉइंटमेंट मांगा है|

कैप्टन अमरिंदर को आमंत्रित करेंगे सिद्धू
यही नहीं पंजाब में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार के कार्यक्रम के लिए कैप्टन अमरिंदर को आमंत्रित करेंगे जब वह औपचारिक रूप से पीसीसी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे|

कैप्टन को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और उस पर सिद्धू तथा सुनील जाखड़ समेत अन्य कार्यकारी अध्यक्षों ने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं इसे जल्द ही कैप्टन को भेजा जाएगा|

सिद्धू के अलावा 4 वर्किंग प्रेसिडेंट
पिछले रविवार को पार्टी आलाकमान की ओर से पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद को खत्म करने की कोशिश की गई कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश का नया अध्यक्ष चुन लिया|

जबकि अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चार वर्किंग प्रेसिडेंट (कार्यकारी अध्यक्ष) भी बनाए गए हैं संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया है|