Home समाचार जेएसपीएल को जिंदल पावर के लिए वर्ल्डवन से 7,401 करोड़ रुपये की...

जेएसपीएल को जिंदल पावर के लिए वर्ल्डवन से 7,401 करोड़ रुपये की संशोधित पेशकश मिली

56
0

जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) को अपनी अनुषंगी जिंदल पावर लि. (जेपीएल) की हिस्सेदारी के लिए वर्ल्डवन प्राइवेट लि. से 7,401 करोड़ रुपये की संशोधित पेशकश मिली है।

इससे पहले जेएसपीएल ने अपनी अनुषंगी जेपीएल में अपनी 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए वर्ल्डवन प्राइवेट लि. की 3,015 करोड़ रुपये की पेशकश को स्वीकार करने की घोषणा की थी। यह विनिवेश जेएसपीएल की लगातार अपने ऋण के बोझ और कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने और इस्पात कारोबार पर ध्यान देने की रणनीति के अनुरूप है।

जेएसपीएल ने बयान में कहा, ”कई दौर की बातचीत के बाद जेएसपीएल और उसके सौदा सलाहकार सफलतापूर्वक बातचीत को संशोधित पेशकश पर लाने में सफल रहे।”

अब वर्ल्डवन जेपीएल में जेएसपीएल के सभी इक्विटी शेयर और विमोच्य तरजीही शेयर करीब 7,401 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

कंपनी ने बताया कि इस 7,401 करोड़ रुपये में से 3,015 करोड़ रुपये का भुगतान नकद में किया जाएगा। वहीं 4,386 करोड़ रुपये का निपटान जेएसपीएल की देनदारियों तथा प्रतिबद्धताओं के पूर्वानुमान तथा अधिग्रहण के रूप में होगा।”

जेएसपीएल ने कहा कि उसने निवेशकों विशेषकर अल्पांश शेयरधारकों के हितों के संरक्षण के लिए जेपीएल का ऊंचा संभावित मूल्य निकालने को प्रतिस्पर्धी बोली प्रकिया का भी फैसला किया है।

कंपनी ने कहा कि यदि बोली प्रक्रिया के दौरान उसे वर्ल्डवन की 7,401 करोड़ रुपये की पेशकश से अधिक की बोली मिलती है, तो वह उसे स्वीकार करेगी।