Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी ने मन की बात में कही टोक्यो ओलंपिक को लेकर...

पीएम मोदी ने मन की बात में कही टोक्यो ओलंपिक को लेकर बड़ी बात, जानें

59
0

पीएम नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश के युवाओं को आगे बढ़ने के प्रेरित करने के मंत्र देते है। मन की बात के 79वें संस्‍करण के जरिए पीएम मोदी ने टोक्‍यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को लेकर बात की है।

उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स से अपनी बात की शुरू करते हुए कहा कि ओपनिंग सेरेमरी में जब भारतीय दल तिरंगा लेकर निकला तो पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया।

पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले कुछ अद्भुत तस्‍वीरें, कुछ यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं। इसलिए इस बार मन की बात की शुरुआत उन्‍हीं पलों से करते हैं। टोक्‍यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा।

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि इस बार 15 अगस्त को एक आयोजन होने जा रहा है। ये आयोजन राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ है। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा से ज्याजा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट का नाम Rashtragaan.In है। इसकी मदद से आप राष्ट्रगान गाकर, उसे रिकॉर्ड कर पाएंगे और इस अभियान से जुड़ पाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस अनोखी पहल से आज जरूर जुडेंगे।