Home प्रदेश नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने पर कार्रवाई न होने से खफा...

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने पर कार्रवाई न होने से खफा पीड़ित गृहमंत्री से मिले

59
0

अंबाला : बसपा की ओर से मिले टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेश चनालिया के खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के अलग अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। दर्ज मामलों में पुलिस आरोपित पर सख्त कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है। अब आरोपित पीड़ितों को डरा धमका कर मुकदमा वापस करने का दबाव बनाते हुए धोखाधड़ी करके लिए गए रुपए देने से साफ इंकार कर रहा है। पीड़ित आधा दर्जन की संख्या में लोग मंगलवार को प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से उनके आवास पर मिले। पीड़ितों की समस्या को सुनते हुए विज इनक्वायरी मार्क कर दिया है। विज से मिलने पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि आरोपी राजेश चनालिया ने खेलन के सुनील से 9 लाख 60 हजार, जगाधरी के जसपाल व तीन अन्य से 39 लाख, कैथल के नरेश से 8 लाख 70 हजार, यमुनानगर के संजीव कुमार से 6 लाख 50 हजार, बब्याल के परमिदर सिंह 7 लाख 50 हजार, मुलाना के सुशील वर्मा से 6 लाख, जगाधरी के अनिल कुमार से 9 लाख, जगाधरी के नवजोत से 6 लाख, जगपाल सिंह खेलन से 5 लाख और जगाधरी के मुकेश से 12 लाख रुपए अलग अलग पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर लिए हैं। धोखाधड़ी में हरीश मैंट, राजेश, कमलेश, सुरिदर और सुरेश कुमार सहित अन्य के साथ आर्मी एरिया में घूमते हुए डराते धमकाते हैं। शिकायत सुनने के बाद विज ने शिकायती पत्र पर इनक्वायरी मार्क कर दिया है। पीड़ितों ने इस मामले में जांच करते हुए आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।