Home छत्तीसगढ़ सस्ते में माल खरीदना पड़ गया भारी, 3 खरीदार पुलिस की गिरफ्त...

सस्ते में माल खरीदना पड़ गया भारी, 3 खरीदार पुलिस की गिरफ्त में

103
0
A pile of newspaper cuttings, all dealing with crime, is weighted down by a worn handcuff. Shot with Canon EOS 1Ds Mark III.

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने मोबाइल दुकान में एक हफ्ते पूर्व हुई चोरी के मामले में 4 आरोपी और चोरी का माल खरीदने वाले 3 खरीददार समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख रूपए से अधिक का माल बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त कटर मशीन व 2 बाइक जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

रतनपुर क्षेत्र के मोबाइल दुकान में बीते 24 जुलाई की रात को ग्राम भरारी के सुनील सूर्यवंशी के मोबाइल शॉप के शटर को मशीन से काटकर और ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर नए पुराने मोबाइल के अलावा चार्जर , स्पीकर , यूएसबी हेडफोन , चश्मा , घड़ी , बेल्ट और कई सामान चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी ।

जांच के दौरान भरारी के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो मोटरसाइकिल में 4 लोग आते-जाते हुए नजर आए थे। मामले में संदिग्ध अजीत कुमार पुलिस के हाथ लग गया। जिससे पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। पता चला कि अजित सूर्यवंशी के साथ मिलकर ईश्वर सूर्यवंशी , निश्चल सूर्यवंशी और शक्ति सूर्यवंशी ने लोहे के कटर से शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । इन लोगों ने चोरी का सामान अपने दोस्तों अमर सूर्यवंशी, मनोज सांडे और राजकुमार सूर्यवंशी को बेच दिया था। इन तीनों ने सस्ते के चक्कर में चोरी का सामान खरीद लिया।