Home देश सोने-चांदी के भाव में लगातार पांचवें दिन आई कमी, जानिए क्या है...

सोने-चांदी के भाव में लगातार पांचवें दिन आई कमी, जानिए क्या है आज का रेट

101
0

 इस हफ्ते लगातार पांचवें दिन सोने के भाव में गिरावट देखी गई है. आज 22 कैरेट वाले दस ग्राम सोने के भाव 46,940 रुपये है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा चांदी के भाव में गिर गए. आज चांदी का भाव 66,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगातार तीसरे दिन चांदी की भाव गिर गए. अभी  -0.117 डॉलर की गिरावट (-0.46%) के साथ 25.175 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गई. 

कल की ये रहीं रेट्स 
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी रेट्स के मुताबिक कल सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 41 रुपये की गिरावट के साथ खुला. वहीं चांदी के दाम में 669 रुपये की कमी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43 हजार 976 है जबकि 18 कैरेट सोने का भाव 36 हजार 007 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अगर 14 कैरेट की बात करें तो इसका भाव 28 हजार 085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार पहुंच गया था.

इस हफ्ते ये रहे भाव

आपको बता दें कि सोना अपने ऑल टाइम हाई 56 हजार 254 रुपये से करीब 8 हजार 245 रुपये नीचे खिसक चुका है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी भाव और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर देखने को मिल सकता है. बता दें कि सोमवार को सोने की कीमत 48 हजार 86 रुपये रहा जबकि मंगलवार को 47 हजार 864 रुपये. बुधवार को 47 हजार 892 रुपये जबकि गुरुवार को 47 हजार 845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.