Home देश विदेश जाने वाले भारतीयों को सुविधा, दिल्‍ली एम्‍स में ले सकते हैं...

विदेश जाने वाले भारतीयों को सुविधा, दिल्‍ली एम्‍स में ले सकते हैं कोविशील्‍ड की दूसरी डोज

65
0

भारत में कोविड के टीके की दोनों डोज न लगने के कारण अब लोगों को अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भारत से विदेश यात्रा करने वाले लोगों को दिल्‍ली ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने सुविधा दी है. बाहर जाने वाले लोग अब दिल्‍ली एम्‍स में कोविशील्‍ड की दूसरी डोज (2nd dose of Covishield) लगवा सकते हैं.

एम्‍स अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि दिल्‍ली एम्‍स में इंटरनेशनल ट्रेवलर्स के लिए कोविशील्‍ड वैक्‍सीनेशन (Covishield Vaccination) उपलब्‍ध है. हालांकि यहां कोविशील्‍ड की दूसरी डोज ही लगेगी. ऐसे में भारत के नागरिक वैक्‍सीन की दूसरी डोज वैक्‍सीन की पहली डोज लेने के 28 वें दिन से लेकर 84 दिनों के बीच में कभी भी एम्‍स आकर ले सकते हैं.

अधिकारियों ने कहा कि वैक्‍सीन की दूसरी डोज के लिए लोगों को अपने वैध दस्‍तावेज भी दिखाने होंगे जिनमें इंटरनेशनल यात्रा के दस्‍तावेज शामिल होंगे. इसके लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति एम्‍स की नई राजकुमारी अमृतकौर ओपीडी के आठवें मंजिल पर सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक कभी भी आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

हालांकि यहां ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि वैक्‍सीन का वायल तभी खोला जाएगा जब कि वैक्‍सीनेशन साइट पर कम से कम 10 लोग वैक्‍सीनेशन के लिए पहुंचे हों. बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को केंद्र सरकार ने दूसरी डोज लगवाने के लिए 28 से 84 दिन की अनुमति दी है. ये लोग इन दिनों के बीच में कभी भी अपनी दूसरी डोज ले सकते हैं.