काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के बढ़ते आतंक और इस्तीफे की खबरों के बीच आज राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Ghani) ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में अस्थिरता का गंभीर खतरा है. साथ ही उन्होंने अफगानी लोगों को भरोसा दिलाया कि आगे इसे रोका जाएगा. अशरफ गनी ने बताया कि हमने घरेलू और वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर सलाह मशवरा शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो भी नतीजे सामने आएंगे, जल्द ही लोगों के साथ साझा किया जाएगा. TOLO न्यूज द्वारा रिपोर्ट के अनुसार, देश के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति गनी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में, अफगान सुरक्षा और रक्षा बलों को फिर से संगठित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.