Home प्रदेश मुख्यमंत्री ने 7 जिलों में 5500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के प्लांट...

मुख्यमंत्री ने 7 जिलों में 5500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के प्लांट का शुभारंभ किया, 550 मरीजों को मिलेगी राहत

79
0

मध्य प्रदेश में कोरोना की संभावति तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन और बेड की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को 7 जिलों में 5500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता के 10 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इससे 550 मरीजों को 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन के लिए हम परेशान रहते थे। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में 190 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं। 68 प्लांट लग चुके हैं। 65 में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया है। हमारा संकल्प है, 30 सितंबर तक बाकी सभी ऑक्सीजन प्लांट्स भी क्रियाशील कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, जितनी ऑक्सीजन हम बाहर से लाते थे, उसकी आधी हम इन प्लांट्स से बना लेंगे। सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को मध्य प्रदेश में रोकने के लिए कटिबद्ध हैं। एक तो कोशिश होगी कि लहर आए ही नहीं। दूसरी, अगर आ भी जाए, तो मुकाबले के लिए हम तैयार हैं।

सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन ने अपने क्षेत्रों में 784 अतिरिक्त आईसीयू बेड क्रियाशील कर लिए हैं। 650 और किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों और उनसे जुड़े अस्पतालों में पहले 2993 आईसीयू बेड थे, अब 445 अतिरिक्त बेड एक्टिव कर दिए जाएंगे।