Home शिक्षा सेना में निकली सरकारी नौकरियां, सैलरी 3.50 लाख तक

सेना में निकली सरकारी नौकरियां, सैलरी 3.50 लाख तक

51
0

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अधिसूचना जारी कर सीमा सुरक्षा बल के ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें कमांडेंट (पायलट), कैप्टन/पायलट (DIG), सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, डिप्टी चीफ इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इंस्पेक्टर, गनर आदि का पद शामिल हैं.

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल, BSF, द्वारा जारी बीएसएफ भर्ती 2021 अधिसूचना विज्ञापन संख्या 1/04/2020(Vol-II)-Pers/BSF/4055 को पढ़ सकते हैं. उम्मीदवारों को 31 दिसंबर, 2021 के पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा. भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट https://bsf.gov.in/ पर विजिट करें.

Sarkari Naukri: वेतन
कैप्टन/पायलट: 3.25 लाख से 3.50 तक लाख रुपये प्रतिमाह
कमांडेंट : 2.8 लाख से 3.4 लाख रुपये तक प्रतिमाह
एसएएम (Inspector) : 1.40 लाख रुपये तक प्रतिमाह
जेएएम (Sub Inspector) : 1.30 लाख रुपये तक प्रतिमाह
एएएम (Assistant Sub Inspector) : 1.20 लाख रुपये तक प्रतिमाह
फ्लाइट गनर (Inspector) : 1.55 लाख से 1.65 लाख रुपये प्रतिमाह
फ्लाइट इंजीनियर और जूनियर फ्लाइट गनर : 1.5 लाख से 1.55 लाख रुपये तक प्रतिमाह

Sarkari Naukri: रिक्ति विवरण
कैप्टन/पायलट : 05 पद
कमांडेंट : 06 पद
एसएएम: 05 पद
जेएएम: 11 पद
एएएम: 16 पद
फ्लाइट गनर: 05 पद
फ्लाइट इंजीनियर: 04 पद
फ्लाइट गनर: 04 पद
कुल : 53 पद