Home शिक्षा WBJEE 2021: राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, करें चेक

WBJEE 2021: राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, करें चेक

85
0

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examination Board)ने WBJEE राउंड 2 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन किया वे आवंटन परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं. उम्मीदवार नए आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करें और सभी एडमिशन फॉर्मेलिटीज को पूरा करें और हस्ताक्षरित रसीदें (signed receipts) जमा करें.

ऐसे चेक करें WBJEE 2021 रिजल्ट
-आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर, WBJEE टैब पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
-‘राउंड 2 का सीट आवंटन परिणाम देखें’ लिंक पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
-पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
-अपना सीट आवंटन परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

WBJEE 2021 इस साल राज्य में आयोजित पहली ऑफलाइन परीक्षा थी. राज्य भर के 274 केंद्रों पर कुल 92,695 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने  डब्ल्यूबीजेईई 2021 के लिए दो मेरिट सूची तैयार की. पेपर 1 और 2 दोनों के लिए सामान्य मेरिट रैंक सूची और पेपर 2 के लिए फार्मेसी मेरिट रैंक. मेरिट सूची और डब्ल्यूबीजेईई परिणाम 2021 बड़े पैमाने पर अंतिम उत्तर के आधार पर तैयार किया गया.

इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए किया जाता है. परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य से सरकारी और निजी कालेजों में संचालित स्नातक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला आदि कोर्सों में प्रवेश मिलता है.