Home प्रदेश परीक्षा ना दे पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए Sep के दूसरे हफ्ते...

परीक्षा ना दे पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए Sep के दूसरे हफ्ते में होगी विशेष परीक्षा

62
0

मध्यप्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों को अब जल्द से जल्द विशेष परीक्षा आयोजित करानी होगी. परीक्षा से वंचित रह गए छात्र छात्राओं के लिए सितंबर के दूसरे हफ्ते में ही विशेष परीक्षा आयोजित करनी होगी. उच्च शिक्षा विभाग ने विशेष परीक्षा जल्द से जल्द कराने को लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और प्रिंसिपल को निर्देश जारी किए है.

परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का मौका
परीक्षा से वंचित रहे गए छात्र छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का मौका दिया जा रहा है. जो भी छात्र-छात्राएँ कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा से वंचित रह गए है उन सभी को ओपन बुक पैटर्न के माध्यम से होने वाली विशेष परीक्षा में एक और मौका दिया जा रहा है. विशेष परीक्षा में पूरक(सप्लीमेंट्री) आने वाले छात्र छात्राएं भी शामिल हो सकेंगे.

विशेष परीक्षा के जल्द घोषित होंगे रिजल्ट
विश्वविद्यालयो में आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा के परीक्षा परिणाम रिजल्ट घोषित करने के उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं. जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. ताकि छात्र छात्राएं कॉलेजों में प्रवेश ले सके. कॉलेजों में फिलहाल रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में ही चल रही है. जल्द रिजल्ट घोषित होने से विशेष परीक्षा वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज में एडमिशन के लिए कुछ और समय दिया जाएगा.

जून और जुलाई में आयोजित हुई थी यूजी-पीजी की परीक्षाएं
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कॉलेज और विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी की ओपन बुक पैटर्न से परीक्षा आयोजित हुई थी. घर से ही छात्र-छात्राओं ने ओपन बुक पैटर्न के माध्यम से परीक्षाएं दी थी. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा था कि कोरोना वायरसके चलते अब कॉलेजों में बुलाकर परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही हैं,बल्कि इस बार ओपन बुक पैटर्न से ही घर पर छात्र छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. अब छात्र छात्राओं को एक और विशेष परीक्षा के माध्यम से साल बचाने मौका दिया जा रहा है.