Home देश किफायती दामों पर घर खरीदने का मौका! 8 सितंबर को बैंक ऑफ...

किफायती दामों पर घर खरीदने का मौका! 8 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा बेचेगा सस्ते मकान

75
0

बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ओर से मेगा ई ऑक्शन (Mega E Auction) का आयोजन किया जा रहा है. बैंक की ओर से यह ई नीलामी 8 सितंबर को की जा रही है, जिसमें आप सस्ते घर (Residential Property) के लिए बोली लगा सकते हैं.

इस ऑक्शन में बैंक की ओर से रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चर समेत सभी तरह प्रापर्टी की नीलामी की जाएगी. आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं.

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
बैंक ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए लाया है सस्ते दामों में प्रॉपर्टी खरीदने का एक बेहतरीन मौका. इस सुपर मेगा ई ऑक्शन में आप हाउस, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, प्लॉट, इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चर समेत सभी तरह प्रापर्टी की नीलामी की जाएगी. ये ऑक्शन 8 सितंबर को होगा.

बैंक समय समय पर करता है नीलामी
बता दें जिन भी प्रापर्टी के मालिकों ने उनका लोन नहीं चुकाया है. ये किसी कारणवश नहीं दे पाएं हैं उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं. बैंकों की ओर से समय समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
प्रापर्टी की पूरी जानकारी के लिए आप https://ibapi.in/ या www.bankofbaroda.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके आप अपनी नजदीकी शाखा जाकर संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं.

जानिए क्या हैं बोली लगाने के नियम
>> बिडर को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID का इस्तेमाल करके E Auction प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
>> इसके बाद में बिडर जरूरी KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करें. आपको बता दें KYC डॉक्यूमेंट को E Auction सर्विस प्रोवाइडर द्वारा वैरिफिकेशन किया जाएगा. इसमें कम से कम दो वर्किंग डे का समय लग सकता है.
>> इसके बाद में आपको E Auction प्लेटफॉर्म पर जनरेट हुए चालान का इस्तेमाल करके अमाउंट ट्रांसफर करना होगा. आप NEFT/ट्रांसफर या फिर ऑनलाइन/ऑफ लाइन ट्रांसफर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
>> इच्छुक रजिस्टर्ड बिडर पहले, दूसरे और तीसरे चरण को पूरा करने के बाद E Auction प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं.