क्रिकेट मैदान पर आउट होने के बाद बल्लेबाजों का गुस्सा दिखाना कोई नई बात नहीं है. एक दिन पहले ही भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने विकेट का गुस्सा ड्रेसिंग रूम में उतारते नजर आए थे. अब बल्लेबाज के गुस्से में तमतमाने की ऐसी ही एक तस्वीर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) से आई है.
लीग में 5 सितंबर यानी रविवार को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और सेंट लूसिया के बीच एक मैच ((St Kitts and Nevis Patriots vs St Lucia Kings) खेला गया था. इस मुकाबले में सेंट किट्स के बल्लेबाज शरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) पाकिस्तान के अपने साथी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) की गलती के कारण रन आउट हो गए. बस फिर क्या था, वो इतने आग-बबूला हो गए कि ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते वक्त अपना बल्ला, हेलमेट और ग्लव्स जमीन पर दे मारा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रदरफोर्ड का यह रौद्र रूप जिसने भी देखा वो हैरान रह गए. यह वाकया सेंट किट्स की पारी के 10वें ओवर में हुआ. उस समय रदरफोर्ड और अली बल्लेबाजी कर रहे थे. रदरफोर्ड ने एक शॉट खेला और दूसरा रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े पाकिस्तानी बल्लेबाज अली हिले ही नहीं. ऐसे में रदरफोर्ड रन आउट हो गए. वो जब आउट हुए उस समय 16 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे थे.
उन्हें अपने विकेट की कीमत पता थी. क्योंकि वो लीग में 3 अर्धशतक लगा चुके थे. ऐसे में उन्हें इस तरह से आउट होना बिल्कुल पसंद नहीं आया. उनके चेहरे पर इसकी खीझ साफ नजर आ रही थी. मैदान से ड्रेसिंग रूम की तऱफ लौटते वक्त उन्होंने गुस्सा में अपना बल्ला, हेलमेट और ग्ल्वस सब जमीन पर फेंक दिया.
रदरफोर्ड के रन आउट होने के बाद आसिफ अली भी 14 गेंद पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस झटके से पैट्रियट्स की टीम उबर नहीं पाई और 19.3 ओवर में 118 रन ही बना सकी. सेंट लूसिया ने 15.4 ओवर में ही 121 रन बनाकर यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. रदरफोर्ड फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर है. वो 7 पारी में 40 से ज्यादा के औसत से 201 रन बना चुके हैं.