Home देश JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस 2021 के आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां...

JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस 2021 के आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

64
0

(JEE Advanced 2021). जेईई मेन 4 सेशन का रिजल्ट 14 सितंबर 2021 रात को घोषित कर दिया गया. साथ ही 15 सितंबर 2021 शाम से जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. इस संबंध मे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर नोटिफिकेशन और आवेदन संबंधी पूरा शेड्यूल जारी किया गया है.

वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेईई मेन के करीब 2.5 लाख टापर जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर की ओर से किया जाएगा. पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू होने वाली थी,लेकिन जेईई 4 सत्र का परिणाम नहीं घोषित होने के कारण पंजीकरण स्थगित कर दिया गया था.

JEE Advanced 2021: दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा चलेगी.

JEE Advanced 2021: यह है पूरा शेड्यूल
आवेदन शुरू होने की तिथि- 15 सितंबर 2021 (शाम)
आवेदन की अंतिम तिथि – 20 सितंबर 2021 (शाम 5 बजे तक)
फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 21 सितंबर 2021 (शाम 5 बजे तक)
प्रवेश परीक्षा की तिथि – 3 अक्टूबर 2021