Home देश Railway Jobs : रेलवे में 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक...

Railway Jobs : रेलवे में 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक नौकरियां, जानें कब शुरू होगा आवेदन, क्या है योग्यता

71
0

Railway Apprentice Jobs : भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी के सपने देखने वाले 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है. उत्तर रेलवे के रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 3093 पदों के लिए भर्ती निकाली है. अप्रेंटिस पदों पर यह भर्ती उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजन, यूनिट और वर्कशॉप में होगी. अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन उत्तर रेलवे की वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर चेक किया जा सकता है. उत्तर रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जबकि आवेदन 20 अक्टूबर 2021 तक चलेगा.

उत्तर रेलवे द्वारा अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें आवश्यक शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, सेलेक्शन प्रोसेस आदि के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. इसकी जानकारी आवेदन का लिंक एक्टिव होने के बाद दी जाएगी. आवेदन का लिंक 20 सितंबर 2021 को एक्टिव होगा.

उत्तर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

अप्रेंटिस भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी हुआ- 14 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 20 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2021
अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता

उत्तर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.