Home देश देश में पहली बार 17,578 फीट की ऊंचाई पर हुई रोलर स्केट...

देश में पहली बार 17,578 फीट की ऊंचाई पर हुई रोलर स्केट प्रतियोगिता, ITBP ने जीती

59
0

देश में पहली बार 17,578 फीट की ऊंचाई पर रोलर स्केट इवेंट का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता लेह-लद्दाख (Leh Ladakh) के खारदुंगला (Khardungla) में हुई, जिसे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने जीता. 42 किलोमीटर के पुरुष वर्ग में पहले 3 स्थान आईटीबीपी के जवानों ने हासिल किए.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के प्रवक्‍ता विवेक कुमार पांडेय के अनुसार, ITBP के जवानों ने लद्दाख रोलर स्केट एसोसिएशन द्वारा लद्दाख में लेह (11,500 फीट) से खारदुंगला (17,578 फीट) तक जिला युवा कार्यालय के सहयोग से आयोजित पहली रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता जीत ली है.

रोलर स्केट प्रतियोगिता में 42 किलोमीटर के पुरुष वर्ग में पहले 3 स्थान ITBP कर्मियों द्वारा प्राप्त किए गए, जो बल की केंद्रीय आइस हॉकी टीम का हिस्सा हैं. कॉन्स्टेबल नामकर दोरजी ने 3 घंटे 45 मिनट के समय के साथ प्रतियोगिता जीती. कॉन्स्टेबल रेजिन नोरबू ने 3 घंटे 47 मिनट के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि कॉन्स्टेबल ताशी त्सेरिंग ने 4 घंटे 20 मिनट के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

प्रतियोगिता के 21 किलोमीटर वाले महिला वर्ग में आईटीबीपी की ही कॉन्स्टेबल डाइचेन स्पलजेस ने 2 घंटे 57 सेकेंड के समय के साथ दौड़ जीती.