Home देश क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आई बड़ी गिरावट, Bitcoin के साथ लुढ़की ये क्रिप्टोकरेंसी

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आई बड़ी गिरावट, Bitcoin के साथ लुढ़की ये क्रिप्टोकरेंसी

61
0

दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Price Today) में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. Ethereum, Binance, Carrdano, Dogecoin, XRP और Polkadot समेत कई में गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों में करीब 9.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

बता दें कि सोमवार को अधिकांश प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी लाल रंग में कारोबार कर रहे थे. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का प्राइस गिरकर 42,453.97 डॉलर पर आ गया. 7 अगस्त के बाद से अब तक यह इसका सबसे निचला स्तर है.

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) अगस्त के बाद पहली बार 10 प्रतिशत से अधिक 3,000 डॉलर से नीचे गिर गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 6% गिरकर 3,027 डॉलर पर आ गया था. इसके अलावा बिटकॉइन (Bitcoin) और Dogecoin भी 10 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.

इन क्रिप्टोकरेंसी में आई सबसे ज्यादा गिरावट
Bitcoin: 8.38% गिरकर 42,684.10 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं
Ether: 7.60% गिरकर 3,005 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं.
Cardano: 3.64 गिरावट दर्ज की गई है और यह 2.13 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
Tether: 0.04 गिरकर 1.00 डॉलर पर कारोबार कर रही है.
Binance Coin: 8.25 गिरावट दर्ज की गई है यह 364 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
Dogecoin: 6.27 प्रतिशत की गिरावट आई है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले दो महीनों के दौरान काफी खरीदारी हुई है. इस वजह से प्राइसेज बढ़े थे. ट्रेडर्स के अब कुछ बिकवाली करने का असर प्राइसेज पर पड़ रहा है.

क्रिप्टोकरेंसी में महिलाएं भी खुलकर कर रही हैं निवेश
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्रेज लगातार बढ़ रहा है. महिला इन्वेस्टर्स की संख्या में भी तेजी आई है. पिछले साल महिला निवेशकों करीब 15 फीसदी थीं. अब ये करीब 30 40 फीसदी तक हैं. नए यूजर्स की बात करें तो ज्यादातर आईटी प्रोफेशनल्स, एमबीए ग्रैजुएट, इंजीनियर्स और स्टार्टअप ओनर्स हैं. अब तक भारतीय निवेशकों ने क्रिप्टो में 15 हजार करोड़ के करीब निवेश किया है.