इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर चीन (China) उसके संसाधनों का दोहन कर रहा है और उसे अपना ‘गुलाम’ बनाने में जुटा हुआ है. मगर पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) खामोश रहते हुए ऐसा करने दे रहे हैं. द न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 तक पाकिस्तान में लगभग 50 लाख चीनी नागरिक (Chinese Citizens in Pakistan) काम कर रहे होंगे. दरअसल, पाकिस्तान में अधिकतर चीनी नागरिक चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (China–Pakistan Economic Corridor) के तहत निर्माण कार्यों में कार्यरत हैं.
एक वरिष्ठ पाकिस्तानी जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा कि चीनी नागरिकों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए, चीन पाकिस्तान स्वास्थ्य गलियारे (CPHC) के तहत पाकिस्तानी और चीनी चिकित्सा यूनिवर्सिटी, रिसर्च इंस्टीट्यूट और बायो टेक्नोलॉजिकल फर्मों के बीच सहयोग बढ़ाया जा रहा है.