Home खेल अधूरी तैयारियों के चलते ग्रीन पार्क टेस्ट में छाए संकट के बादल.

अधूरी तैयारियों के चलते ग्रीन पार्क टेस्ट में छाए संकट के बादल.

75
0

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच प्रस्तावित है. लेकिन, आधी अधूरी तैयारियों के चलते मैच के आयोजन पर संकट के बादल छाने लगे हैं. स्टेडियम की स्टूडेंट गैलरी जर्जर हालत में है. वहीं, पवेलियन की छत टूट गई है. इसके अलावा जगह-जगह कुर्सियां टूटी पड़ी हैं. ऐसी ही खामियों की वजह से साल 2013 में वेस्टइंडीज के साथ होने वाला टेस्ट मुकाबला ग्रीन पार्क से छिन गया था. ऐसे ही आसार इस बार भी लग रहे हैं. हालांकि मंडलायुक्त राजशेखर स्टेडियम की दशा को सुधारने के लिए कमान संभाल चुके हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि तय समय में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी.

पवेलियन की छत टूटी, VIP बाक्स में टपक रहा पानी
ग्रीन पार्क के सबसे पुराने पवेलियन में लगी छत उखड़ गई है. इसके साथ ही टीन शेड भी टूटी हैं. वहीं VIP बाक्स के अंदर टीन शेड टूटने के चलते पानी टपक रहा है.आप को बता दें कि पवेलियन का एक टिकट दो से तीन हजार व VIP बाक्स की टिकट 15-20 हजार के बीच होता है. स्टेडियम में डायरेक्ट्रेट पवेलियन की कई कुर्सियां भी टूट चुकीं. पिछले मैच में भी लोगों को महंगी टिकट ख़रीदने के बावजूद उनको जमीन पर बैठ कर मैच देखना पड़ा था. वीआईपी बॉक्स और VVIP बॉक्स में पानी भरा हुआ है.