Home देश अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा, इसलिए शामिल हुआ: कन्हैया...

अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा, इसलिए शामिल हुआ: कन्हैया कुमार

45
0

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कन्हैया कुमार ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कहा है कि ‘मुझे या देश करोड़ों युवाओं को लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा. इसलिए कांग्रेस ज्वाइन की. कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी है, उसे बचाने की जिम्मेदारी है. अगर बड़ा जहाज नहीं बचेगा तो छोटे जहाज भी नहीं बचेंगे. देश में इस समय के वैचारिक संघर्ष को कांग्रेस पार्टी ही नेतृत्व दे सकती है.’ इस दौरान कन्हैया कुमार ने कांग्रेस को सबसे लोकतांत्रिक पार्टी करार दिया है.

पहले खबरें आई थीं कि गुजरात से निर्दल विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन जिग्नेश औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल नहीं हुए, क्योंकि इसके लिए उन्हें निर्दल विधायक के तौर पर अपनी सदस्यता विधान सभा से छोड़नी पड़ेगी. इसकी जानकारी खुद जिग्नेश मेवाणी ने दी है. कन्हैया के पार्टी ज्वाइन करते वक्त राहुल गांधी खुद मौजूद रहे. इसे कांग्रेस की तरफ से बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है.