Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों ने खोला माेर्चा, गरियाबंद में चक्काजाम

कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों ने खोला माेर्चा, गरियाबंद में चक्काजाम

73
0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले के 100 से ज्यादा किसानों (Farmers) ने राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खाेल दिया है. किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए. दरअसल, गरियाबंद जिले के देवभोग झाखरपारा मार्ग में तेलनदी पुल पर परिवार सहित धरने पर बैठे किसान लंबित 63 लाख रुपयों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस दौरान सड़क को पूरा जाम कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार देवभोग झाखरपारा मार्ग पर तेलनदी में 10 साल पहले एक बड़ा पुल निर्माण किया गया था. पुल के दोनों छोर में बसे ग्राम कुम्हडाई कला व कूम्हडई खुर्द के 28 किसानों के कुछ जमीन अधिग्रहित किया गया था. 3 साल पहले मुवावजे की पहली किश्त दे दी गई, लेकिन करीब 64 लाख का भुगतान आज भी बकाया है.

किसानों ने बकाया राशि की मांग को लेकर एसडीएम को भी ज्ञापन दिया था, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार सुबह से 28 किसान परिवार के 100 से भी ज्यादा लोगों ने पुल के दोनों छोर को बंदकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. किसानों ने कहा-जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद जाम हटा दिया गया और प्रदर्शन 3 घंटे के भीतर खत्म कर दिया गया है.