Home समाचार यूको बैंक के अगले MD हो सकते हैं सोम शंकर प्रसाद, अभी...

यूको बैंक के अगले MD हो सकते हैं सोम शंकर प्रसाद, अभी एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं..

160
0

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के उप-प्रबंध निदेशक सोम शंकर प्रसाद को कोलकाता स्थित यूको बैंक का अगला प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जा सकता है. बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने यूको बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की है. पीएनबी के प्रबंध निदेशक का पद जनवरी में एस एस मल्लिकार्जुन राव की सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त है.
सूत्रों ने बताया कि इस साल इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक की नियुक्ति के समय प्रसाद का नाम आरक्षित सूची में था. सतर्कता सहित विभिन्न मंजूरियों के बाद उन्हें यूको बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.
अंतिम निर्णय बाकी
सूत्रों ने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा लिया जाएगा. बीबीबी ने इस साल मई में इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक पद के लिए साक्षात्कार लिए थे. साक्षात्कार के बाद शांति लाल जैन को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी. उस समय प्रसाद आरक्षित सूची में थे.
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने यूको बैंक को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर किया था. विभिन्न मानदंडों में सुधार के बाद बैंक को पीसीए से बाहर किया गया था. चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में यूको बैंक का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 101.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

पिछले महीने मिली थी राहत
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता मुख्यालय वाले यूको बैंक (UCO Bank) को रिजर्व बैंक से बड़ी राहत मिली थी. केंद्रीय बैंक (RBI) ने यूको बैंक को प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) की बंदिशों से बाहर कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के दौरान यूको बैंक के बेहतर नतीजों से संतुष्ट होकर RBI ने इसे PCA से बाहर किया है.
बैंक की कार्य प्रणाली में सुधार के संकेत
आरबीआई ने एक बयान में बताया कि यूको बैंक के विभिन्न कार्य मानदंडों में सुधार आया है. बैंक की तरफ से न्यूनतम पूंजी नियमों का अनुपालन करने के बारे में लिखित प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है. इसके बाद वित्तीय निगरानी बोर्ड ने बेंक के 2020- 21 के प्रकाशित वित्तीय परिणामों के आधार पर यह पाया कि बैंक पीसीए मानदंडों का उल्लंघन नहीं कर रहा है.