Home देश पुलिस हिरासत में प्रियंका गांधी ने लगाई झाड़ू, लखीमपुर के लिए रवाना...

पुलिस हिरासत में प्रियंका गांधी ने लगाई झाड़ू, लखीमपुर के लिए रवाना हुए चन्नी…

63
0

लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा यह बात सामने आई है कि जिस शख्स की कल मौत हुई वह बहराइच के नानपारा का रहने वाला था. एक प्रदर्शनकारी समाजवादी पार्टी की रुद्रपुर इकाई के जिलाध्यक्ष हैं. ऐसे कई लोग शामिल थे. प्राथमिकी दर्ज की जाए और जांच कराई जाए.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उस गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाई जहां उन्हें हिरासत में रखा गया है.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहे हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने यूपी सरकार से साइट पर हेलिकॉप्टर के लैंडिग और टेकऑफ की अनुमति मांगी है. हिंसा से जुड़े 24 लोगों की हुई शिनाख्त, 7 हिरासत में, STF करेगी जांच.
लखीमपुर मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अहम बैठक हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हो रही है. इस बैठक में आला अधिकारियों समेत डिप्टी सीएम केपी मौर्य और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद है.
पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर सूचित किया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहते हैं. सीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए इजाजत मांगी गई है.
लखीमपुर खीरी हिंसा पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि एक नागरिक के रूप में मुझे लगता है कि एक सिटिंग जज द्वारा न्यायिक जांच होनी चाहिए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री को कम से कम जांच के दौरान बर्खास्त या निलंबित किया जाना चाहिए क्योंकि घटना उनके काफिले के संबंध में हुई थी.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल सिंह यादव को लखनऊ पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा में हिरासत में लिया.
यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर एस रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देने को कहा. बघेल और रंधावा ने आज लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की है.