Home देश मुंबई में अगले 3 दिन इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

मुंबई में अगले 3 दिन इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

48
0

मुंबई (Mumbai) के लोगों के लिए बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका (BMC) की ओर से पानी की सप्‍लाई (Mumbai Water Supply) में कमी होने की बात कही गई है. ऐसा अगले कुछ दिन होगा. बीएमसी की ओर से कहा गया है कि परेल और नयगांव में पानी की सप्‍लाई 5 अक्‍टूबर और 6 अक्‍टूबर को बाधित होगी. दोनों जगहों पर 5 अक्‍टूबर सुबह 10 बजे से 6 अक्‍टूबर सुबह 10 बजे तक पानी नहीं आएगा.
बीएमसी ने यह भी जानकारी दी है कि अंधेरी और विले पर्ले में भी 6 अक्‍टूबर को पानी की सप्‍लाई बाधित होगी. दोनों जगहों पर 6 अक्‍टूबर सुबह 10 बजे से 7 अक्‍टूबर सुबह 10 बजे तक पानी नहीं आएगा.
बीएमसी का कहना है कि इन जगहों पर पानी की सप्‍लाई बाधित होने का कारण बीएमसी की ओर से किए जाने वाले मेंटेनेंस का कार्य है. 5 अक्‍टूबर से 7 अक्‍टूबर तक इन जगहों पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा. बीएमसी ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपनी जरूरत का पानी घर पर रख लें.