तिकुनिया कांड में सोमवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने सुमित जायसवाल उर्फ मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार एसआईटी ने सुमित के साथ ही उसके साथी नंदन, शिशुपाल और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. अब माना जा रहा है कि मामले में जल्द ही नए खुलासे हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार सुमित उसी थार जीप में सवार था जिसने किसानों को कुचला था. जीप से उतरकर भागते समय उसका वीडियो भी किसी ने बनाया था जो बाद में वायरल हो गया था. अब जीप में सवार ड्राइवर व अन्य की मौत के बाद ये माना जा रहा है कि सुमित जायसवाल ही अकेला मामले का चश्मदीद है जो उस समय जीप में मौजूद था.
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आश्रीश मिश्रा और जीप के पीछे चल रही अन्य एक गाड़ी में सवार अंकित दास और उसके गनर को गिरफ्तार कर चुकी है.
फरार हो गया था सुमित
वारदात वाले दिन मौके से भागते हुए सुमित का वीडियो वायरल होने के बाद से ही वो फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी लेकिन सूत्रों के अनुसार वो भूमिगत हो गया था और उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी. अब पुलिस का मानना है कि सुमित की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में कई बड़े राज खुलेंगे. साथ ही ये भी स्पष्ट हो सकेगा कि घटना के समय गाड़ी में कौन कौन मौजूद थे.