Home देश UNI Pay 1/3rd Card: किसी भी ट्रांजैक्शन को तीन किस्तों में बदलें,...

UNI Pay 1/3rd Card: किसी भी ट्रांजैक्शन को तीन किस्तों में बदलें, नहीं देना होगा कोई एक्सट्रा चार्ज

43
0

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिलों (Credit Card Bill) का समय पर पेमेंट नहीं करते हैं तो क्या होगा? आपकी कार्ड कंपनी लेट पेमेंट फी और बहुत ज्यादा ब्याज चार्ज करती है. वहीं, UNI Pay 1/3rd Card एक अनूठा बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) कार्ड है, जिसके जरिए आप एक महीने में किए गए सभी खर्चों का पेमेंट बिना किसी ब्याज या चार्ज के 3 समान मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

हालांकि, यदि आप फुल पेमेंट करने का फैसला लेते हैं, तो आपको कुल बिल पर 1 फीसदी की छूट/कैशबैक मिलता है. हाल ही में UNI Pay 1/3rd Card को आरबीएल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस और लिक्विलोन्स के साथ पार्टनरशिप में Uniorbit Technologies (UNI) द्वारा लॉन्च किया गया है.

UNI Pay 1/3rd Card वीजा प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसलिए ऑफलाइन और ऑनलाइन में स्वीकार्यता कोई समस्या नहीं है. इस कार्ड को उन सभी ऑनलाइन वेबसाइट या मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.

कैसे काम करता है UNI Pay 1/3rd Card
मान लीजिए आपका मंथली बिल 3000 रुपये है. किसी भी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह आप अपने बिल का पूरा पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन, यदि आपके पास कैश की कमी है, तो आप बकाया राशि को पहले, दूसरे और तीसरे महीने के अंत में 1,000 रुपये का पेमेंट कर सकते हैं. खास बात है कि आपको किसी तरह का एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा.