Home देश नवीन मंडी में लगी भीषण आग, 16 दुकानें जलकर खाक, लाखों का...

नवीन मंडी में लगी भीषण आग, 16 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान.

51
0

उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में नवीन मंडी (Naveen Mandi) परिसर में भीषण आग लग गई. इससे 16 दुकानें जलकर खाक हो गईं. घटना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन मंडी परिसर की है. इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग लगने की इस घटना के पीछे शार्ट सर्किट मुख्य वजह बताया जा रहा है. दोपहर बाद लगी आग पर करीब 3 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

इटावा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने बताया कि दोपहर बाद आग लगने की हुई घटना के बाद दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया. प्रारंभिक तौर पर आग लगने की कोई सही और सटीक वजह पता चल पा रही है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है. इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. भीषण आग की इस घटना में लगभग 20 लाख के नुकसान की आशंका व्यापारियों की ओर से जताई जा रही है.

फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नई मंडी में स्थित भूखंड नम्बर-1 पटरी पर स्थित इकबाल हुसैन एंड कम्पनी की सब्जी आढ़त की दुकान से रविवार की दोपहर में अचानक दुकान से धुआं उठने लगा. व्यापारियों ने बंद दुकान से धुआं उठते देखा तो हड़कंप मच गया. व्यापारी एकत्र हुये, लेकिन तब तक धुआं आग की लपटों में बदल गया और देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया.

आग की उठती तेज लपटें आगे पीछे बनी एक के बाद एक 16 दुकानों तक पहुंच गई. व्यापारियों ने इसकी जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. जब तक पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे तब तक सभी दुकानों में लपटें उठने लगीं और सारा सामान धू-धू करके जलने लगा.
मंडी में पानी की व्यवस्था न होने के चलते बढ़ती आग को देख आढ़ती इधर-उधर से डिब्बों में पानी भरकर लाकर दुकानों में लगी आग बुझाने में जुट गए. इसी बीच फ्रेंड़्स कालोनी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ व फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जिसके बाद फॉयर बिग्रेड के जवानों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया.