Home देश LPG Cylinder Price: कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम आज से 266 रुपए बढ़...

LPG Cylinder Price: कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम आज से 266 रुपए बढ़ गया, जानिए क्या चल रहा रेट

33
0

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब आम आदमी को एलपीजी सिलेंडर से भी जोर का झटका लगा है. एलपीजी Commercial Cylinders की कीमतों में भारी बढोतरी हुई है. आज से वाणिज्यिक सिलेंडर 266 रुपए महंगा हो गया. दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपये होगी जो पहले 1734 रुपये थी. घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,000 रुपये के पार चली गई. पहले इसे 1,733 रुपये में बेचा जा रहा था. मुंबई में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर, जो 1,683 रुपये में बेचा जाता था, आज की बढ़ोतरी के बाद अब 1,950 रुपये का हो गया है. कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2,073.50 रुपये और चेन्नई में इस उत्पाद की कीमत बढ़कर 2,133 रुपये हो गई है.

घरेलू उपयोग वाले कोई बदलाव नहीं
घरेलू उपयोग के लिए बने एलपीजी सिलेंडरों के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 899.50 रुपये में बिक रहा है. गौरतलब है कि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 6 अक्टूबर को बढ़ोतरी की गई थी. कोलकाता में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये है जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 915.50 रुपये है.

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें जल्द ही 1,000 रुपये का आंकड़ा पार कर सकती हैं. इस साल अब तक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें जनवरी में 694 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गई हैं, जो लगातार आठ बार बढ़ रही हैं.

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी
भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें निर्धारित करने वाले दो मुख्य कारक वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर-रुपये की विनिमय दर हैं क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें अमेरिकी डॉलर में अंकित हैं. ब्रेंट क्रूड की कीमतें अब 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रही हैं, जबकि डॉलर-रुपये की विनिमय दर शुक्रवार को एलपीजी की कीमतों पर दबाव डालते हुए 74.88 अंक पर बंद हुई थी.

मौजूदा नियमों के अनुसार, परिवारों को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर रियायती दरों पर प्राप्त करने के पात्र हैं. इससे अधिक की कोई भी मात्रा बाजार मूल्य या गैर-सब्सिडी दरों पर खरीदी जानी है.