Home देश ग्लासगो में भारतीय समुदाय के नेताओं से मिले PM मोदी.

ग्लासगो में भारतीय समुदाय के नेताओं से मिले PM मोदी.

51
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की बैठक के मौके पर COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए ग्लासगो पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सोमवार को ग्लासगो में सीओपी26 शिखर बैठक में भारत के जलवायु कार्रवाई एजेंडा पेश करेंगे तथा इस क्षेत्र में उठाये गए श्रेष्ठ कदमों एवं उपलब्धियों के बारे में बतायेंगे.
रोम में जी20 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के बाद यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “ग्लासगो पहुंच गया हूं. सीओपी26 में हिस्सा लूंगा, जहां मैं जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए विश्व के अन्य नेताओं के साथ काम करने को इच्छुक हूं.”
भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी
सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी का ग्लासगो एवं एडिनबर्ग के भारतीय समुदाय के 45 प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिनमें चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग, शिक्षाविद और कारोबारी शामिल हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने प्रिंस विलियम अर्थशॉट पुरस्कार प्राप्त दिल्ली स्थित फर्म टाकाचर फाउंडेशन के विद्युत मोहन तथा सौर ऊर्जा आधारित आविष्कारकर्ता तमिलनाडु की 14 वर्षीय विनिशा उमाशंकर से भी मुलाकात की.

जलवायु न्याय के लिए भारत का मामला मजबूत
जलवायु परिवर्तन पर चर्चा जटिल और विवादास्पद है. जबकि ग्लोबल वार्मिंग को रोकना मानवता का साझा हित है, ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे की जड़ में असमानता को आसानी से दूर नहीं किया जा सकता. जलवायु परिवर्तन के संबंध में विकसित और विकासशील देशों के बीच साझा, लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारियों की अवधारणा को लगातार कमजोर किया गया है, जैसा कि प्रति व्यक्ति उत्सर्जन में किया गया है.

केल्विनग्रोव आर्ट गैलरी एवं म्यूजियम में VVIP रिसेप्शन में शामिल होंगे PM मोदी
ग्लासगो में सोमवार को विश्व नेताओं के शिखर बैठक के पहले दिन के अंत में मोदी केल्विनग्रोव आर्ट गैलरी एवं म्यूजियम में एक वीवीआईपी आतिथ्य समारोह में 120 देशों की सरकारों के प्रमुखों एवं शासनाध्यक्षों के साथ शामिल होंगे. इसमें प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला, प्रिंस विलियम्स एवं उनकी पत्नी केट मिडिलटन सहित शाही परिवार के सदस्य शामिल होंगे.

ग्लासगो में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत
ग्लासगो में होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री का ‘स्कॉटिश बैगपाइप’ की धुन पर स्वागत किया गया, जहां प्रवासी भारतीय और भारतवंशियों के प्रतिनिधियों का एक बड़ा समूह उनके स्वागत के लिए पहले ही मौजूद था. समूह ने “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए.

सीओपी26 : ब्रिटेन का जलवायु संबंधी बजट बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताएंगे जॉनसन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोमवार से शुरू हो रहे सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेताओं के सामने बढ़ते हुए वैश्विक तापमान की चुनौती से निपटने की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे और साथ ही जलवायु परिवर्तन के लिए ब्रिटेन का बजट बढ़ाकर 2025 तक उसे एक अरब पाउंड करने की भी प्रतिबद्धता जताएंगे. संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह (सत्र) को संबोधित करते हुए जॉनसन जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए दुनिया के सभी देशों से चरणबद्ध तरीके से कोयले पर निर्भरता को कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह करेंगे. जॉनसन अपने संबोधन में दुनिया के नेताओं से जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की अपील करेंगे.

भारतवंशी कलाकार की फिल्म सीओपी26 शिखर सम्मेलन में दिखाई जाएगी
ब्रिटेन में रहने वाले भारतवंशी कलाकार और संगीतकार सौमिक दत्त की जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ द अर्थ’ ग्लास्गो में अगले हफ्ते सीओपी26 शिखर सम्मेलन में दिखायी जाएगी. यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. लंदन में रहने वाले कलाकार ने ‘अर्थ डे नेटवर्क’ के साथ मिलकर एक फिल्म और संगीत परियोजना विकसित करने पर फरवरी में ब्रिटिश काउंसिल का जलवायु परिवर्तन पर ‘क्रिएटिव कमीशन’ जीता था. ‘क्रिएटिव कमीशन’ जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कला, विज्ञान और डिजिटल प्रौद्योगिकी को एक साथ लाता है और नवोन्मेषी समाधान पेश करता है. फिल्म का प्रीमियर दो नवंबर को किया जाना है. दत्त ने कहा, “फिल्म और एल्बम के रूप में सवाल है कि क्या एक इंसान के तौर पर हमारा व्यवहार दीर्घकाल के लिए सही है.”

सीओपी26 में हिस्सा लेने ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी, भारत का जलवायु कार्रवाई एजेंडा करेंगे पेश
धानमंत्री नरेंद मोदी सोमवार को ग्लासगो में सीओपी26 शिखर बैठक में भारत के जलवायु कार्रवाई एजेंडा पेश करेंगे तथा इस क्षेत्र में उठाये गए श्रेष्ठ कदमों एवं उपलब्धियों के बारे में बतायेंगे. सीओपी26 में विश्व नेताओं के उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का दुनिया के अन्य नेताओं के साथ राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य पर आधारित बयान पेश करने का कार्यक्रम है. रोम में जी20 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के बाद ग्लासगो पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “ग्लासगो पहुंच गया हूं. सीओपी26 में हिस्सा लूंगा, जहां मैं जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए विश्व के अन्य नेताओं के साथ काम करने को इच्छुक हूं.”