SSC GD Admit Card 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जनरल ड्यूटी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (SSC GD Constable Admit Card 2021) जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या ssc-cr.org के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक चलेगी.
परीक्षा सीबीटी मोड पर होगी और अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में आयोजित की जाएगी. इससे पहले एडमिट कार्ड केवल मध्य क्षेत्र के लिए जारी किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में करीब 30 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आयोग डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक आधिकारिक फोटो युक्ट पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा.
SSC GD Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc-cr.org पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें.
सूची में उपलब्ध उपयुक्त क्षेत्र का चयन करें और फिर लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के लिए पंजीकरण आईडी, रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब उसे डाउनलोड करें.