Home देश कम नहीं हो रहा प्रदूषण, कई जगह AQI 400 पार; अस्पताल पहुंचने...

कम नहीं हो रहा प्रदूषण, कई जगह AQI 400 पार; अस्पताल पहुंचने लगे बच्चे.

68
0

राजधानी दिल्ली की हवा का जहरीलापन कम नहीं हो रहा है. पिछले करीब एक पखवाड़े से दिल्ली की हवा खराब है, जिसका असर आज भी देखने को मिला. राजधानी के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों की हवा की गुणवत्ता यानी AQI अब भी 400 के ऊपर बनी हुई है. आनंद विहार, द्वारका, पटपड़गंज, वजीरपुर समेत कई इलाकों में आज सुबह 9 बजे AQI का स्तर 400 से अधिक रहा. वहीं चांदनी चौक, आईटीओ, लोधी रोड जैसे इलाकों में भी यह 300 से 400 के बीच में बना हुआ है. दिल्ली में प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की दमघोंटू हवा के कारण बच्चों में सांस फूलने की समस्या आ रही है.

पराली जलाने और वाहनों से होने वाले प्रदूषण के कारण दिल्ली में बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं. आज सुबह लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में एक महिला अपनी 3 साल की बेटी के साथ पहुंची. इस बच्ची को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. महिला ने बताया कि पिछले कई दिनों से ऐसी परेशानी के बाद वह बेटी को डॉक्टर के पास लाई हैं. इधर, प्रदूषण पर नजर रखने वाली संस्थाओं ने भी अपने ताजा शोध के आधार पर दिल्ली की हवा को बच्चों के लिए खतरनाक बताया है.