रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) सीरीज में शानदार आगाज किया. भारत ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 (IND vs NZ 1st T20) में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया. इस जीत से उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और टीम के खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा सबक रहा.
भारत ने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल किया. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमने जितना सोचा था, यह मुकाबला उतना आसान नहीं रहा. इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती.’ उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए. कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला. गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था.’
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा कि उनके बल्लेबाज पर्याप्त रन नहीं बना सके. उन्होंने कहा, ‘मार्क चैपमैन ने उम्दा बल्लेबाजी की लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना सके. गेंदबाजों ने शुरुआत अपेक्षित नहीं रहने के बावजूद वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए जो सकारात्मक बात है. पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन फील्डिंग में शानदार रहा है जो आज दोहरा नहीं सके.’
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. ओपनर मार्टिन गप्टिल (70) और मार्क चैपमैन (63) ने अर्धशतक जड़े और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.