Home देश देश में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार! 24 घंटों में मिले...

देश में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार! 24 घंटों में मिले 8,309 नए मामले, 236 मरीजों ने गंवाई जान

55
0

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 10 हजार के अंदर बने हुए हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 8 हजार 309 नए मामले सामने आए. इस दौरान 236 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 1 लाख 3 हजार 859 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 45 लाख 80 हजार 832 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 68 हजार 790 मरीज जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 832 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,34,444 हो गयी जबकि 33 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,941 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 841 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,81,640 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,193 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.70 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,350 नए मामले सामने आए तथा 159 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 51,21,880 और 39,838 हो गई. राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार से 5,691 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 50,46,219 हो गई और अब 47,001 मरीजों का उपचार चल रहा है.

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 715 नए मामले सामने आए तथा 12 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 16,14,867 और 19,462 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. इसके मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 719 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15,87,601 हो गई. बंगाल में फिलहाल 7,804 मरीजों का उपचार चल रहा है.