Home देश ISI के तस्करों ने पंजाब को दहलाने के लिए भेजा RDX, दीनानगर...

ISI के तस्करों ने पंजाब को दहलाने के लिए भेजा RDX, दीनानगर से आरोपी गिरफ्तार

68
0

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के पहले राज्य को दहलाने के लिए सीमा पार से पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISI के तस्करों ने आरडीएक्स भेजा था. इस बाबत पंजाब पुलिस की पड़ताल जारी है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सुखबिंदर सिंह नाम का शख्स गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि जिन दो लोगों ने RDX की तस्करी की थी वह सुखबिंदर के साथ थे. दरअसल 22 नवंबर को पठानकोट मिलिट्री स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला हुआ था जिसमें शामिल दोनों लोगों की धरपकड़ जारी है. सूत्रों ने बताया कि यह वही दोनों शख्स है जिन्होंने हमला किया था.

सूत्रों ने दावा किया कि सीमा से सटे दीनानगर इलाके में आरडीएक्स, हथगोले- तस्करों के जरिए पिछले महीने भेजे गए थे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनके पास से तीन हथगोले मिले हैं. पुलिस फिलहाल इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर जिन तस्करों के जरिए विस्फोटक भारतीय सीमा में आए वो कहां हैं.

माना जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकी संगठनोॆ और आईएसआई ने पंजाब में चुनावों से पहले खलल डालने की एक बड़ी साजिश रची है. ऐसे में आरडीएक्स और हथगोले पकड़े जाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है.